Sunday, July 27, 2025

बेलाकछार गांव में ग्रामीण के घर जा घुसा लोमड़ी

कोरबा वन मंडल में पिछले कई दिनों से जंगली जानवर जंगल से भटक कर लगातार रिहायशी क्षेत्र में आने लगे हैं जिसकी वजह से रिहायशी क्षेत्र में लगातार परेशानी बढ़ने लगी है। नया मामला कोरबा वन मंडल के बालकों रेंज का है, यहां ग्राम बेलाकछार में रविवार की सुबह एक ग्रामीण के घर में लोमड़ी घुस गया। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी खबर लगी कि लोमड़ी उसके घर में घुस गया है तो वहां समेत आसपास क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.
ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन मंडल अधिकारी अरविंद पी. को दी, लोमड़ी के रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की टीम पहुंची। जहां घंटों मशक्कत के बाद सकुशल लोमड़ी का रेस्क्यू किया गया है। पिछले कई दिनों से लगातार जंगली जानवर जंगल से भटक कर आसपास क्षेत्र में आ रहे हैं जिससे लगातार वन विभाग की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पिछले दिनों बालको रेंज में ही एक भालू बालको कॉलोनी के रिहायशी क्षेत्र में धमका और चहल कदमी करते देखा गया था.

.

Recent Stories