भिलाई में वेलेंटाइन डे पर जिन दो सहेलियों ने रेलवे ट्रक पर जान दी, उनकी खुदकुशी का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। भास्कर ने जब मामले की पड़ताल की तो पता चला कि दोनों बचपन की सहेलियां थीं। दोनों एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे। उन दोनों ने पूरा का पूरा वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट किया। यहां तक की किस डे के दिन उन दोनों ने एक दूसरे को किस करते हुए फोटो लेकर वॉट्सऐप के डीपी में भी लगाया। इसके बाद वैलेंटाइन डे के दिन दुकान से जल्दी छुट्टी लेकर घर गईं और वहां से सीधे रेलवे ट्रैक में जाकर जान दे दी।
यशोदा साहू (16 वर्ष) और पुन्नी देवदास (17 वर्ष) ने एक साथ रेलवे ट्रैक पर लेट कर जान क्यों दी इसकी गुत्थी भट्ठी पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई है। लेकिन जब भास्कर ने रामनगर के गांधी नगर जाकर पुन्नी के मामा ठाकुर दास, अवंती बाई चौक जाकर यशोदा की मां नेमिन साहू और भिलाई बाजार सुपेला के संचालक ओम प्रकाश पाण्डेय से बात की तो कई चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई।
पुलिस एक डिसीजन पर नहीं पहुंच पा रही है कि आखिर इन दोनों सहेलियों ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। दोनों परिवार को बुलाकर बयान ले रही हैं। शनिवार को भी भट्ठी थाने में बुलाकर उनसे बयान लिया गया। लेकिन खुदकुशी क्यों की इसका जवाब न तो पीड़ित परिवार के पास है और न ही पुलिस के पास।


