पटना सिटी के गुलजारबाग में अतिक्रमण हटाने गई रेलवे पुलिस और लोगों के बीच विवाद हो गया। लोगों ने अतिक्रमण हटाने आए पुलिस को खदेड़ दिया। दो दुकानदारों ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुस्साए दुकानदारों और लोगों ने जेसीबी और रेलवे पुलिस पर पथराव कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है।