Monday, July 28, 2025

शराबी पति ने टीचर पत्नी की चाकू से काट दी गर्दन, शरीर पर किए कई वार, वारदात के बाद ग्रामीणों में आक्रोश

बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट (Balaghat) जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक शराबी पति ने अपनी ही शिक्षिका पत्नी को चाकू से गोदकर मौत (murder of teacher wife) के घाट उतार दिया. पत्नी के शरीर में 5 से 6 वार किए. गर्दन भी काट दी. हत्या के बाद से गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव बरामद को कब्जे में लेकर आरोपी पति को हिरासत में लेकर थाने ले गई. मामला लांजी बहेला थाना क्षेत्र के ग्राम अमेड़ा का है.जानकारी के अनुसार ग्राम अमेडा निवासी पत्नी सरला बावनकर के साथ उसके शराबी पति दुर्गा प्रसाद बावनकर से पिछले कुछ वर्षों से घरेलू विवाद चल रहा था. जिस वजह से वह उससे अलग रह रही थी. पति दुर्गा प्रसाद ने पुराने विवाद को लेकर शराब के नशे में 9 फरवरी की देर शाम पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. जिससे पूरे ग्राम में हलचल पैदा हो गई.बताया जा रहा है कि निर्दयी पति ने क्रूरता की हदें पार करते हुए पत्नी के शरीर में 5 से 6 वार किए. गर्दन भी काट दी. जिससे महिला की मोके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. ग्राम के लोगों का हत्यारे पति के खिलाफ काफी आक्रोश भी देखा गया. एसडीओपी दुर्गेश आर्मो ने सूझबूझ से आरोपी पति दुर्गा प्रसाद बावनकर को गिरफ्तार कर बहेला थाने ले गई. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लांजी भेजा गया. फिलहाल इस सनसनीखेज मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.

.

Recent Stories