Monday, July 28, 2025

हाई अलर्टः तेंदुए के शिकार से 7 मौतें, मचा हड़कंप, दहशत में ग्रामीण…

राजिम. तेंदुए के शिकार से 7 मौत हुई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं ग्रामीण दहशत में अपनी रात गुजार रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही फिंगेस्वर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.बता दें कि, फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के ग्राम बेलर में तेंदुआ ने 7 बकरियों का शिकार किया है. जानकारी के अनुसार देर रात तेंदुए ने ग्रामीणों के घर में दबिश देकर पालतू बकरियों पर हमला कर मौत घाट उतार दिया. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. घटना की जानकारी मिलते ही फिंगेस्वर वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. साथ ही क्षेत्र में घटना को लेकर विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है.

.

Recent Stories