Sunday, July 27, 2025

समिट में PM बोले-यूपी चैंपियन बनकर उभरा:लोग कहते थे यहां विकास होना नामुमकिन, खुद को यूपी ने डंके की चोट पर साबित किया

लखनऊ.पीएम मोदी ने लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का इनॉगरेशन किया। 10 से 12 फरवरी यानी 3 दिनों तक यह इन्वेस्टर समिट चलेगी। यूपी सरकार का दावा है कि यह देश की सबसे बड़ी समिट है। इसमें 16 देशों की 304 कंपनियां शामिल हुई हैं। CM योगी ने कहा कि समिट में 32 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।

वहीं, पीएम मोदी ने अपनी इनॉगरेशन स्पीच में उन्होंने कहा, “इतना सामर्थ्य होने के बावजूद यूपी के साथ कुछ बातें जुड़ गई हैं। लोग कहते थे यूपी का विकास होना ना-मुमकिन है। यहां कानून व्यवस्था सुधारना नामुमकिन है। यहां आए दिन घोटाले होते थे। लेकिन, पांच-छह सालों के भीतर यूपी ने खुद को डंके की चोट पर बेहतर साबित किया है। अब यूपी की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था के नाम से जाना जाता है।

पीएम मोदी ने कहा, “एक समय पर यूपी बीमारू राज्य कहलाता था। हर कोई यूपी से अपनी उम्मीदें छोड़ चुका था, लेकिन बीते 5-6 वर्षों में यूपी ने अपनी नई पहचान स्थापित कर ली है। अब यूपी अपनी गुड गवर्नेंस के लिए पहचाना जा रहा है। बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के रूप में जाना जाएगा, जहां 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ यूपी में सरकारी सोच और अप्रोच में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर बदलाव आया है। आज यूपी एक आशा… एक उम्मीद बन चुका है।

इन्वेस्टर्स समिट में मंच पर मौजूद PM मोदी।
.

Recent Stories