रायपुर। ठगों का दायरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. आम आदमी तो दूर अब नामचीन हस्तियों का फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांग रहे हैं. ऐसा ही वाकया पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ हुआ है, जिसके बाद उन्हें फेसबुक में लोगों से इस तरह के छलावे में नहीं आने की अपील करनी पड़ी.पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने फेसबुक में अपने पोस्ट में बताया कि उनके नाम से एक फेक प्रोफाइल बनाकर प्रदेशवासियों को आर्थिक लेन-देन के लिए संदेश भेजे जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि ऐसे किसी भी संदेश के छवाले नें न आएं और ऑनलाइन ठगी से बचें.


