गाजियाबाद. कोर्ट में अचानक तेंदुआ घुस गया. तेंदुए ने लोगों पर हमला भी किया. हमले में दो वकील समेत पांच लोग घायल हो गए. गाजियावाद के सीजेएम कोर्ट के ऑफिस न.-50 के सामने तेंदुआ ने काम कर रहे कुछ लोगो पर हमला किया. कई लोग लहुलुहान हो गए. तेंदुआ यहां बहुत देर तक घूमता रहा. सामने मौत देखकर लोगों में अफरातफरी मच गई.तेंदुए ने कोर्ट के अंदर मौजूद कई लोगों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. सीजेएम कोर्ट के ऑफिस न.050-के सामने जूते पॉलिश करने वाले पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया. शाम 4:10 पर कचहरी में आईएमटी की तरफ से अचानक तेंदुआ घुस आया था. जिसके बाद पहली मंजिल पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में घुस गया.
गाजियाबाद कोर्ट में तेंदुआ घुस गया और इसने दो वकील समेत 5 लोगों को जख्मी भी कर दिया. बहुत देर तक तेंदुआ यहां घूमता रहा. सामने मौत देख कर लोगों में अफरातफरी मच गई. pic.twitter.com/lLeq6uoeiH
— Ganpat Lal (Sahu) (@GanapatGautam) February 8, 2023