Sunday, July 27, 2025

7 पिल्लों को ‘जहर देकर मारा’, पशु प्रेमियों में आक्रोश, केस दर्ज

ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले कुछ दिनों से बेजुबान जानवरों के साथ ज्यादती के मामले बढ़े हैं। ताजा मामला ग्वालियर (Gwalior News) से आया है। खेड़ापति इलाके में 7 नन्हे डॉगी को बेरहमी से मारने की घटना सामने आई है। पशु प्रेमियों ने जहर देकर नन्हे डॉगियों को मारने की आशंका जताई है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।दरअसल, ग्वालियर की खेड़ापति कॉलोनी के लोग जब सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले तो 7 नन्हे डॉगी मृत हालत में पड़े हुए मिले। नन्हे डॉगी की उम्र करीब एक महीने के लगभग थी। कल शाम तक यह सभी डॉगी इलाके में चहल कदमी करते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन आज सुबह जब मृत मिले। लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। खबर मिलते ही पड़ाव पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल पर मौका मुआयना करने के बाद पंचनामा बनाया है और सभी डॉगी की डेड बॉडी को लेकर पीएम के लिए भेजा। खेड़ापति कॉलोनी में रहने वाले मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें आशंका है कि किसी ने डॉगियों को जहर देकर मारा है। पुलिस ने मनोज की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पशु वध का केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

.

Recent Stories