Monday, July 28, 2025

नशे में युवतियों का हाई वोल्टेज ड्रामाः रात को बीच सड़क किया जमकर हंगामा, युवकों को दी गाली, वीडियो वायरल

छिंदवाड़ा। शहर में देर रात नशे में दो युवतियों (two drunken women) द्वारा हाई वोल्टेज ड्रामा (Hi voltage drama) का मामला सामने आया है। दो युवतियों द्वारा स्थानीय प्रेस कॉम्प्लेक्स (Press complex) के सामने जमकर हंगामा कर एवं युवकों के साथ गाली गलौच की गई है। इस मामले का वीडियो (Video viral) सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट काम नहीं करता है।बताया जाता है कि नशे में धुत दो युवतियों का रात करीब 10 बजे प्रेस कॉम्प्लेक्स के सामने युवकों से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर मामला हाथापाई और गाली गलौच तक पहुंच गया। इस दौरान जमकर अपशब्दों का प्रयोग किया गया। मामले का वीडियो बना रहे लोगों से भी झूमा झटकी की गई है। मामला बिगड़ने पर युवकों द्वारा जब फोन पर पुलिस से शिकायत की गई तो युवतियां वहां भाग खड़ी हुई। विवाद किस बात को लेकर हुआ इसकी जानकारी नहीं है।

.

Recent Stories