लोरमी। मुंगेली जिले के खुड़िया वन परिक्षेत्र अंतर्गत रेंजर की मनमानी और लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रहा है. चचेड़ी निवासी कुंजबिहारी तिवारी ने रेंजर पर काम कराने के महीनों बाद भी राशि भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता ने बताया कि कक्ष क्रमांक 477 RF में उन्होंने ट्रैक्टर क्रमांक CG28 M9250 एवं CG04 DT5117 से स्थाई रोपणी करीडोंगरी और भूतकछार से वनग्राम बिजराकछार में प्लांटेशन के लिए पौधा परिवहन किया है.
वन परिक्षेत्र अधिकारी खुड़िया के द्वारा कहा गया था कि रोपण के एक हफ्ते के अंदर भुगतान करा दूंगा. वही पौधों के परिवहन की भुगतान राशि नहीं मिलने की जानकारी उप वनमण्डलाधिकारी लोरमी को भी दिया जा चुका है. बावजूद इसके रेंज के जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा भुगतान के लिए टालमटोल जवाब दिया जा रहा है.
10 हजार गड्ढे और पौधे गायब !
आरोप यह भी है कि बीते वर्ष बिजराकछार में हुए प्लांटेशन को लेकर पौधारोपण के लिए 27 हजार गड्ढे श्रमिकों से खुदवाये गए थे, लेकिन महज 17 हजार पौधों की ढुलाई के बाद उसे मौके पर लगाया गया है. साथ ही प्लांटेशन में वन परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा कैजुअल्टी का कार्य भी अबतक नहीं कराया गया है.


