Tuesday, July 29, 2025

परमाणु समझौते के बाद भारत ने अमेरिका से किया दूसरा सबसे बड़ा करार, iCET से रची जाएगी भविष्य की रूपरेखा…

वाशिंगटन डीसी। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान अपने समकक्ष जेक सुलिवन से मंगलवार को मुलाकात की. इस दौरान क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज (iCET) को लेकर यूएस-इंडिया की पहल पर चर्चा की. विशेषज्ञों का मानना है कि भारत-अमेरिका परमाणु समझौते के बाद यह वार्ता दोनों देशों के संबंधों में बड़ा मील का पत्थर होगी.

इस संबंध में अमेरिका में भारतीय दूतावास ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज (iCET) पर अजीत डोभाल और जेक सुलिवन के मुलाकात को Transforming vision into action! का हवाला देते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति की iCET प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रणनीतिक, वाणिज्यिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को दर्शाता है,

बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने चल रही द्विपक्षीय पहलों, क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज (आईसीईटी) पर पहल के आगामी लॉन्च और प्रमुख वैश्विक और क्षेत्रीय विकास के साझा आकलन की भी समीक्षा की. बता दें कि मई 2022 में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों की सरकारों, व्यवसायों और शैक्षणिक संस्थानों के बीच अपनी रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी और रक्षा औद्योगिक सहयोग को बढ़ाने और विस्तारित करने के लिए iCET की घोषणा की थी.

.

Recent Stories