लखनऊ. राजधानी लखनऊ में एसिड अटैक की घटना से सनसनी फैल गई है. घर में घुसकर दबंगो ने मां-बेटे पर एसिड डाल दिया. गंभीर अवस्था में किशोर समेत मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घटना गोमतीनगर के विराम खंड 3 की है. बाइक सवार दो दबंगो में से एक युवक ने बोतल में लाए एसिड को मां-बेटे पर फेंक दिया. 16 वर्षीय किशोर विकास वर्मा और 40 वर्षीया मां अनीता वर्मा झुलस गए. एसिड अटैक करने वाले दबंग फरार हो गए हैं. हाथ में बोतल लेकर जाते हुए दो लोगों की तस्वीर CCTV में कैद हो गई.
लखनऊ – गोमती नगर के विराम खंड में एसिड अटैक। अज्ञात युवकों ने एक ही परिवार के दो लोगो पर फेंका एसिड। घर में घुसकर मा और बेटे पर फेंका तेजाब। 40 वर्षीय माँ अनीता वर्मा और 16 वर्षीय बेटा विकास वर्मा पर फेंका तेजाब। pic.twitter.com/dM0OcyOVIk
— Mohammad Imran (@ImranTG1) January 29, 2023