Sunday, July 27, 2025

बरकरार है गुरु-शिष्य परंपरा, तबादले की खबर मिलते ही स्कूली छात्र व पालकों के साथ रो पड़े शिक्षक, देखिए वीडियो…

राजिम। आज के समय में जहां सोशल मीडिया व समाचारों में शिक्षकों के शराब पीकर स्कूल आने व छात्र छात्राओं से दुर्व्यवहार करने की घटना वायरल होते रहती है, ऐसे में राजिम के फिंगेश्वर विकासखण्ड के छोटे से गांव देवगांव से छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों का एक शिक्षक के प्रति ऐसा प्रेम देखकर वाकई आंखे नम हो जाती है.

फिंगेश्वर के देवगांव प्राथमिक शाला में बतौर शिक्षक वर्ष 2004 से पदस्थ सहायक शिक्षक भानुप्रताप ध्रुव का प्रमोशन हुआ है. 27 जनवरी को फिंगेश्वर में हुई काउंसलिंग के बाद उनकी फिंगेश्वर ब्लॉक के ही बिरोडा स्कूल में पदस्थापना की गई है. प्रमोशन के साथ दूसरी जगह तबादले की खबर सुनते ही छात्र-छात्राओं के साथ पालक और ग्रामीण स्कूल पहुँचे.

बच्चों के साथ पालक भी मौके पर भावुक हो गए और फूट-फूटकर रोने लगे. बच्चों और पालकों के प्यार को देखकर शिक्षक भानुप्रताप भी अपनी आंसू नहीं रोक सके. छात्र और ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रमोशन में शिक्षक की पदस्थापना हमारे स्कूल देवगांव में ही दिया जाए. अब अधिकारियों पर निर्भर है कि वे भानुप्रताप का तबादला दूसरे स्कूल में बरकरार रखते हैं, या बच्चों की भावनाओं का ध्यान रखते हैं.

.

Recent Stories