डोंगरगढ़। शहर के युवा व्यवसायी की आत्महत्या और सुसाइड नोट के बाद भी कार्यवाही नहीं होने से आक्रोशित अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों ने थाने का घेराव कर दिया। समाज के हंगामे को देखते हुए पुलिस ने युवती सहित उसके दो भाइयों पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस 14 दिन से सिर्फ जांच का दावा कर रही थी। दरअसल, शहर के युवा व्यवसायी सूरज नरैनी ने 13 जनवरी को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, तब युवक के परिजन धार्मिक यात्रा पर थे। सूरज के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था जिसमें उसने आत्महत्या के लिए एक युवती और उसके दो भाइयों को जिम्मेदार बताया था। यह मामला प्रेम प्रसंग का था, जिसमें मृतक ने खुद के साथ धोखे की बात कही थी, लेकिन सुसाइड नोट में सब कुछ स्पष्ट होने के बाद भी पुलिस ने आगे की कार्यवाही रोक रखी थी। परिजनों ने पूर्व में भी कार्रवाई की मांग पुलिस से की थी, लेकिन उन्हें जांच जारी होने की बात कहकर लौटा दिया गया था, लेकिन अब तक जांच पूरी नहीं होने पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा।