रायपुर. एंटी सुपरस्टीशन ऑर्गेनाइजेशन (एएसओ) की ओर से अंधविश्वास उन्मूलन शिविर का कार्यक्रम नवा रायपुर स्थित ग्राम धमनी में शुक्रवार को हुआ. कार्यक्रम में एएसओ के अध्यक्ष व मनोवैज्ञानिक टिकेश कुमार ने कहा कि कोई जादू-टोना नहीं होता है. सब हाथ की सफाई और कैमिकल से होता हैं, जिसे ओझा-तांत्रिक तंत्र-मंत्र बताकर लोगों को ठगने का काम करता है. कुमार ने चुनौती दी है कि कोई भी अगर चमत्कार को सिद्ध करते हैं, तो उनको संगठन की तरफ से 10 लाख का इनाम दिया जाएगा.
टिकेश कुमार ने कहा कि चमत्कार के नाम पर ग्रामीण बैगा-गुनिया के चपेट में आ जाते हैं, जिससे तन, मन और धन की हानि होती है. लोग किस प्रकार ओझा और पाखंडी बाबाओं के जाल में फसते हैं और झाड़-फूंक के नाम से तांत्रिक कैसे लोगों को ठगते हैं, उसे विस्तार से बताया. टिकेश ने जलती आग को मुहं में डालकर पाखंडी बाबाओं का पर्दाफाश किया. उन्होंने कहा कि यह कोई चमत्कार नहीं बल्कि मुहं में बंद करने से ऑक्सीजन न होने से आग खुद बुझ जाती है.
टिकेश कुमार ने कहा कि कोई महिला टोनही नहीं होती, उन्हें प्रताड़ित करने के लिए ऐसा किया जाता है. तांत्रिक भी जादू-टोने के नाम पर महिलाओं का दैहिक शोषण करता है. हमें जब शारीरिक या मानसिक बीमारी होती है तो तांत्रिक के पास न जाकर हॉस्पिटल में डॉक्टर के पास जाना चाहिए. कोई भी बिमारी झाड़-फूंक से ठीक नहीं होती, इसके लिए दवाई और इलाज की जरूरत होती है. ऐसा कोई भी मंत्र नहीं है जो मनुष्य के शरीर को प्रभावित करे.


