Monday, December 8, 2025

छत्तीसगढ़ में 5 लोगों की मौत, दो जगहों में हुआ भीषण सड़क हादसा

कोरिया। कोरिया जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. मौत से इलाके में मातम पसर गया है. परिवार का बुराहाल है. वहीं खूनी सड़क को देखकर इलाका सहम सा उठा है. मिली जानकारी के मुताबिक अलग अलग दो सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हुई है. ट्रेलर और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत हुई है. सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार तीन लोगों की मौत हुई है. ट्रेलर चालक फरार है. चरचा थाने क्षेत्र के सरडी की घटना है. वहीं एक अन्य घटना में छोटा पिकअप और बाइक की टक्कर हो गई. बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. पिकअप सवार चालक भी घायल हो गया. चरचा थाना क्षेत्र के फूलपुर की घटना है.

.

Recent Stories