Monday, December 8, 2025

रेसलिंग फेडरेशन अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का आरोप:महिला पहलवान बोलीं- ये कई साल से चल रहा, खेल मंत्रालय ने WFI अध्यक्ष से जवाब मांगा

नई दिल्ली.भारतीय पहलवान लगातार दूसरे दिन भी जंतर-मंतर पर धरना दे रहे है। विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने बुधवार को रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद अब खेल मंत्रालय ने पहलवानों की ओर से लगाए आरोपों को गंभीरता से लेते हुए WFI से 72 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। ऐसा नहीं करने पर कुश्ती संघ के खिलाफ कार्रवाई होगी।

  • खेल मंत्रालय ने लखनऊ में 18 जनवरी से शुरू होने वाली महिला रेसलिंग कैंप भी रद्द कर दिया है।
  • बजरंग पूनिया ने कहा कि जब तक समस्या का हल नहीं निकल जाता, तब तक भारत के सभी टॉप रेसलर्स कोई भी नेशनल और इंटरनेशनल टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे।
  • महावीर फोगाट बोले – लड़ाई अध्यक्ष के खिलाफ, संघ या सरकार से कोई लेना देना नहीं।
  • विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत सभी महिला पहलवानों ने मौन व्रत रखा।
  • ये पहलवान धरने पर

    • बजरंग पूनिया, सोनीपत
    • विनेश फोगाट, भिवानी
    • साक्षी मलिक, रोहतक
    • सरिता मोर, सोनीपत
    • अमित धनखड़, रोहतक
    • सुजीत मान, झज्जर
    • सोमबीर राठी, सोनीपत
    • राहुल मान, दिल्ली
    • अंशु मलिक, जींद
    • सत्यव्रत कादयान, रोहतक
    • संगीता फोगाट
    • सोनम
    • जितेंद्र
.

Recent Stories