Monday, July 28, 2025

अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे सीएम भूपेश बघेल

रायपुर. मुख्यमंत्री बघेल 19 जनवरी को खपरी में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. साथ ही अधिकारियों की लेंगे समीक्षा बैठक भी लेंगे. जिसमें सीएम बघेल शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही वे प्रेस वार्ता भी करेंगे.

इसके बाद सीएम भूपेश बघेल सुबह 11.40 बजे शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक शाला तखतपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे और दोपहर 12.20 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर लौट आएंगे.

बता दें बुधवार को सीएम भूपेश बघेल तखतपुर के ग्राम बेलपान और खपरी में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने जनता से मुलाकात की. साथ ही लोगों की समस्याओं को सुना और उसका निवारण भी किया. इसके अलावा उन्होंने जनता से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक समेत इसके क्रियान्वयन की जानकारी भी ली.

.

Recent Stories