Monday, December 8, 2025

बलौदाबाजार की बेटी स्वधा त्रिवेदी बनी CA, परिजनों सहित नगरवासियों और ब्राम्हण समाज ने जताई खुशी

बलौदाबाजार. नगर की बेटी स्वधा त्रिवेदी के सीए बनने पर परिजनों सहित नगर व ब्राम्हण समाज में खुशी का माहौल है और लगातार बधाइयां मिल रही है. स्वधा ने बताया कि उनकी प्राथमिक शिक्षा बलौदाबाजार में और हायर सेकेंडरी के साथ उच्च शिक्षा इंदौर में हुई है.स्वधा ने बताया कि सीए बनने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की, जिसका परिणाम मिला है. इसमें मेरे मम्मी श्रेया त्रिवेदी, पापा अमित त्रिवेदी, बड़े पापा शैलेष नितिन त्रिवेदी, मेरी बुआ और मेरे गुरुजनों का विशेष सहयोग और मार्गदर्शन रहा, जो सतत मेरा उत्साह बढ़ाते रहे.

.

Recent Stories