दुर्ग. आपसी रंजिश में 21 बदमाशों ने मिलकर 2 लोगों की हत्या की थी. रॉड, तलवार, कुल्हाड़ी, फावड़ा, लाठी-डंडा और ईट-पत्थर से हमला कर आरोपियों ने दो लोगों को उतारा मौत के घाट उतारा था. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.दरअसल, दुर्ग पुलिस अवैध कबाड़ उद्योग पर लगातार कार्रवाई कर रही है, जिससे हताश चोर और कबाड़ी के दो गुटों के बीच तनाव का माहौल था. पुलिस ने बताया कि चोरों के दो गुटों के बीच चोरी समेत अवैध धंधे में आपसी रंजिश और वर्चस्व हासिल को लेकर विवाद हुआ था. दूसरे गुट के राहुल, संतोष, शेख आमिर और उसके अन्य 12-15 साथियों ने धारदार हथियार कुल्हाड़ी, फावड़ा, लाठी-डंडा, ईट-पत्थर से हमला किया. अपराधियों ने रेलवे क्रासिंग एचटीसी कंपनी के पास सूरज चौधरी और मनोज चौधरी को मौत के घाट उतार दिया था.
आपसी रंजिश में दो लोगों की हत्या : 21 बदमाशों ने मिलकर वारदात को दिया था अंजाम, देखें मौत का लाइव वीडियो #durg #chhattisgarhpolice #Cgpolice pic.twitter.com/4VdT6BtjWD
— Sheikh Anjum (@SheikhAnjum14) January 10, 2023


