दिल्ली. उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व स्पीकर और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया. शनिवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और रविवार की सुबह उन्होंने घर पर ही प्रयागराज मे अंतिम सांस ली. उनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है.PM मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि केशरी नाथ त्रिपाठी जी को उनकी सेवा और बुद्धि के लिए सम्मान दिया जाता था. वे संवैधानिक मामलों के अच्छे जानकार थे. उन्होंने यूपी में भाजपा के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और राज्य की प्रगति के लिए कड़ी मेहनत की. उनके निधन से आहत हूं. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं.


