Tuesday, December 9, 2025

राहुल बोले- RSS-BJP मेरे गुरु, मुझे ट्रेनिंग दे रहे:असम के CM का पलटवार- नागपुर जाकर गुरु दक्षिणा दें राहुल

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा पर 9वीं प्रेस कॉन्फ्रेंस की। नई दिल्ली में उन्होंने एक बार फिर केंद्र सरकार, भाजपा और RSS पर हमला किया। राहुल ने कहा- मैं RSS और भाजपा के लोगों को धन्यवाद देता हूं। वो जितना मुझ पर हमला करते हैं, मैं उतना बेहतर होता जा रहा हूं। भाजपा और RSS के लोग मेरे गुरु हैं। वो मुझे ट्रेनिंग दे रहे हैं।’

राहुल गांधी के इस बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अगर राहुल, भाजपा और RSS को अपना गुरु मानते हैं तो उन्हें नागपुर जाना चाहिए। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि उन्हें RSS या BJP को नहीं बल्कि भारत माता के झंडे को गुरू मानना चाहिए। उनका नागपुर में स्वागत है, उन्हें भारत माता के ध्वज के आगे गुरु दक्षिणा देनी चाहिए।

राहुल गांधी ने यात्रा को अभी विराम दिया है। 3 जनवरी से यात्रा फिर शुरू होगी और उत्तर प्रदेश, पंजाब होते हुए जम्मू-कश्मीर में खत्म होगी।

राहुल बोले- देश में नफरत फैलाई जा रही है, उनकी स्पीच की 4 बड़ी बातें

  • भारत जोड़ो यात्रा अभी तक सफल रही है। हमारे कई मुद्दे हैं, इनमें बेरोजगारी, महंगाई अहम हैं। भारत के कुछ लोग बहुत कम समय में दुनिया के सबसे अमीर बन गए, लेकिन देश के ज्यादातर लोग गरीब हो गए।
  • सुरक्षा को लेकर राहुल बोले- भाजपा चाहती है कि मैं बुलेटप्रूफ गाड़ी के साथ भारत जोड़ो यात्रा करूं, लेकिन मुझे ये मंजूर नहीं है। बार-बार मेरे खिलाफ अफवाह फैलाई जा रही है कि मैं सुरक्षा के प्रोटोकॉल तोड़ता हूं।
  • मुझे सर्दी नहीं लगती है, इसीलिए स्वेटर नहीं पहनता हूं। अगर सच कहूं तो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अभी तक मुझे ठंड नहीं लगी, जैसे ही मुझे ठंड लगना शुरू हो जाएगी, मैं स्वेटर पहनना शुरू कर दूंगा।
  • राहुल ने दावा करते हुए कहा- मैं आपको एक बात लिखकर देता हूं कि मध्यप्रदेश चुनाव कांग्रेस जीतेगी। भाजपा वहां दिखाई नहीं देगी
.

Recent Stories