Monday, December 8, 2025

IPL के बाद आयरलैंड दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, जून में खेले जाएंगे 2 टी-20 मैच

अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम का शेड्यूल बहुत बिजी होने वाला है। दरअसल, जून में टीम इंडिया दो मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड दौरे पर जाएगी। इसकी जानकारी आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए दी। भारत के अलावा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें भी आयरलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी।

IPL 2022 के बाद टीम इंडिया जून के आखिरी हफ्ते में आयरलैंड का दौरा करेगी और दोनों टी-20 मैच 26 और 28 जून को मलाहाइड में खेले जाएंगे। भारतीय टीम फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने के बाद अब टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है।

4 साल बाद आयरलैंड दौरे पर जाएगा भारत
टीम इंडिया 4 साल बाद आयरलैंड का दौरा करेगी। इससे पहले साल 2018 में भारत 2 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड गया था और 2-0 से सीरीज जीतकर अपने नाम की थी। इसके अलावा 2007 में भारत पहली बार आयरलैंड के दौरे पर गया था और दोनों टीमों के एकमात्र टी-20 खेला गया था, जिसे भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीता था।

क्या भारत की B टीम जाएगी आयरलैंड
बता दें कि आयरलैंड दौरे पर जाने से पहले साउथ अफ्रीका 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आएगी। इस सीरीज के सभी मुकाबले 9 जून से 15 जून के बीच खेले जाएंगे। चूंकि आयरलैंड के बाद भारत को इंग्लैंड दौरे पर जाने हैं, ऐसे में आयरलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ियों को रेस्ट भी मिल सकता है।

.

Recent Stories