Monday, December 8, 2025

ED की गवाहों से मारपीट पर मुख्यमंत्री बघेल ने केंद्र के समक्ष जताई आपत्ति, कहा- साक्ष्य है तो फिर क्यों कर रहे मारपीट

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को लेकर राज्य सरकार की तल्खी नजर आने लगी है. गवाहों से मारपीट करने की मिल रही शिकायतों से प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को अवगत कराते हुए इसे अनुचित करार दिया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में ED की कार्यवाही को लेकर कहा कि केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ कई लोगों ने शिकायत की थी, जिन्हें गवाही के नाम पर बुलाकर मारा-पीटा जाता है. उन्होंने कहा कि अगर आपके पास साक्ष्य है, तो आप मारपीट क्यों करते है? यह जोर जबरदस्ती करते हैं.

वहीं राज्य सरकार की तरफ से सुरक्षा दिए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भारत सरकार को हमने अवगत कराया है कि यह अनुचित है. इसके अलावा हमने केंद्रीय एजेंसी को पत्र भी लिखा है.

.

Recent Stories