Tuesday, December 9, 2025

करंट की चपेट में आने से गजराज की मौत, मौके पर पहुंचा वन अमला…

जशपुर। जशपुर वन मंडल से आज फिर एक हाथी की मौत की खबर आई है. बगीचा वन परिक्षेत्र के कुरडेग में बीती रात करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ जाने से एक नर हाथी की मौत हो गई है. हाथी के मुंह से खून निकलने से कई तरह की बातें कही जा रही है. बगीचा वन परिक्षेत्र अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि खेत में विचरण कर रहा हाथी करेंट की चपेट में आ गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई है. खेत मालिक ने जंगली पशुओं से फसल को बचाने के लिए तार बिछाया था. जशपुर वन मंडल में महीने भर में हाथी की मौत की यह तीसरी घटना है.

.

Recent Stories