Monday, December 8, 2025

राहुल गांधी के बयान पर गीतकार मनोज मुंतशिर की तल्ख टिप्पणी VIDEO

भोपाल। तवांग में भारत-चीन सैनिकों के बीच टकराव का मुद्दा गरमा गया है. इस बीच राहुल गांधी के भारतीय सैनिकों को पीटने वाले बयान पर लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर ने पलटवार करते हुए तल्ख टिप्पणी की है. भोपाल में एक क्रायक्रम में मुंतशिर ने कहा कि निहायत गैर जिम्मेदार नेता यह कह देता है कि हमारे सैनिक चाइनीज सैनिकों से पिट गए. ऐसी शर्मनाक भाषा का उपयोग करता हैं. उन्होंने चाणक्य का हवाला देते हुए कहा कि विदेशी माता से पैदा हुआ पुत्र राष्ट्रभक्त हो ही नहीं सकता. प्रॉब्लम डीएनए का है. आप और मैं कुछ नहीं कर सकते.दरअसल मनोज मुंतशिर सोमवार शाम भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान जब वे मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्होंने राहुल गांधी के बयान का जिक्र किया. मनोज मुंतशिर ने कहा कि सरदार भगत सिंह की बात मैं आपसे कर रहा था तो मुझे याद आया कि यह जो एक चीज है ना, देश के लिए आकाश भर प्रेम, यह दुनिया में कहीं भी आप चले जाएं यह सब्जेक्ट होता है. देश प्रेम सिखाना पड़ता है बच्चों को कि देखो भैया, तुम्हारे बाप-दादा ने यह किया इस मिट्टी से प्यार करो.

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर राहुल गांधी जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा केंद्र सरकार चीन मुद्दे को नजरअंदाज कर रहा है. तवांग मुद्दे को छिपाने की कोशिश की जा रही है. देश की सरकार सोई हुई है और चीन ने युद्ध की तैयारी की है. हिंदुस्तान की सरकार रणनीतिक रूप से काम नहीं करती है, इवेंट बेस काम करती है.

राहुल ने कहा कि जहां जिओ पॉलिटिक्स की बात आती है, वहां इवेंट काम नहीं आते, वहां ताकत काम आती है. राहुल गांधी ने आगे कहा था कि चीन पर कोई सवाल नहीं पूछ रहा है. चीन ने 2 हजार स्क्वायर किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया. हिंदुस्तान के 20 जवानों को शहीद किया। वे हमारे जवानों को अरुणाचल प्रदेश में पीट रहे हैं.

.

Recent Stories