Monday, August 11, 2025

जुआ खिलाकर पैसे लिए और लोगों से मारपीट भी की; SP ने दो कांस्टेबल को कर दिया निलंबित

जांजगीर जिले में एसपी ने दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। इन पर जुआ खिलाकर लोगों से पैसे लेने और लोगों से मारपीट करने का आरोप लगा था। वहीं जब एक मामले में इन्होंने अपने साथी पुलिसकर्मी से बदसलूकी कर दी और उन पर बंदूक तान दिया, तब इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

read more UNSC में रूस के खिलाफ वोटिंग से भारत-चीन ने दूरी बनाई; कीव के मेयर बोले- रूसी सेना ने हमें चारों तरफ से घेरा

मूलमुला थाना में पदस्थ आरक्षक धर्मेंद्र बंजारे एवं दुर्गेश खूंटे के खिलाफ पिछले कई दिनों से शिकायतें आ रही थीं। इनके खिलाफ एसपी को शिकायत मिली की ये ड्यूटी के दौरान शराब पीकर आते हैं। साथ ही इलाके में जुआ खिलवाकर लोगों से पैसे लेते हैं। इसके बाद से ही सीनियर अधिकारियों की नजर इन दोनों पर थी। जांच में पता चला कि ये सब बातें सही हैं। वहीं यह भी पता चला कि दोनों ने मिलकर लोगों से शराब के नशे में मारपीट भी की है।

read more ‘जीत नहीं पा रहे तो सिविलियंस पर गुस्सा निकाल रहे रूसी सैनिक, केमिकल फैक्ट्रियों पर हमले किए; पता नहीं हम बचेंगे या नहीं’

इधर, ये भी बात सामने आई है कि सोमवार को भी दोनों ने थाने के साथी पुलिसकर्मियों से अभद्रता की थी। इसके बाद दोनों ने मिलकर पुलिसकर्मियों पर बंदूक तान दिया था। जिसके बाद उस पुलिसकर्मी ने एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव को इस बात की जानकारी दी। फिर एसपी ने दोनों के निलंबन का आदेश जारी कर दिया है।

.

Recent Stories