Tuesday, December 9, 2025

रूस ने यूक्रेन पर तेज किए हमले, कीव सहित अन्य शहरों में 60 से अधिक मिसाइलें दागीं

कीव, रूस ने यूक्रेन पर एकबार फिर से हमले तेज कर दिए हैं। यूक्रेनी वायु सेना के प्रवक्ता ने बताया कि रूस ने कई शहरों में 60 से अधिक मिसाइलें दागी हैं। इससे पहले यूक्रेन की राजधानी कीव सहित कई हिस्सों में धमाके की तेज आवाज सुनाई दी थी।

कई शहरों में सुनाई दी थी तेज धमाके की आवाज

यूक्रेनी अधिकारियों ने शुक्रवार को कम से कम तीन शहरों में विस्फोट की सूचना दी। उन्होंने कहा कि रूस ने ऊर्जा सुविधाओं और बुनियादी ढांचे पर एक बड़ा मिसाइल हमला किया। सोशल मीडिया पर स्थानीय अधिकारियों ने राजधानी, कीव, दक्षिणी कीव और उत्तरपूर्वी खार्किव में विस्फोटों की सूचना मिली हैं। अधिकारियों ने पहले भी देश भर में हवाई हमले की चेतावनी दी थी

.

Recent Stories