Monday, December 8, 2025

ये हैं भारत की टॉप 4 सबसे सुरक्षित कारें, कीमत है 10 लाख से कम …

इस समय गाड़ी खरीदते समय हर कोई सेफ्टी रेटिंग और सेफ्टी फीचर के बारे में जरूर पूछता है. क्योंकि हर कोई कम कीमत के साथ अपने परिवार के सुरक्षा के लिए सेफ्टी फीचर्स से लैस गाड़ियों की डिमांड करता है. ग्लोबल एनकैप ने गाड़ियों की क्रैश टेस्ट करके रेटिंग देता देने वाली इंडिपेंडेंट बॉडी है, जो ये बताते ही कि कौन सी गाड़ी कितनी सेफ है. आज हम कुछ गाड़ियों के क्रैश टेस्ट रिपोर्ट लेकर आए हैं, जिन्हें ग्लोबल एनकैप ने हाल ही में जारी किया है.GNCAP (ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) एक ऐसा संगठन है जो भारत सहित उभरते बाजारों से नई कारों की क्रैश-टेस्टिंग करता है. यह नए मॉडल्स की की सुरक्षा का आकलन करने के लिए स्टार रेटिंग का इस्तेमाल करता है. इसके साथ ही इसके कई मापदंड होते हैं. GNCAP रेटिंग के अनुसार आज भारत में 10 लाख रुपए से कम कीमत में बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट कुछ इस तरह हैटाटा पंच भारत में मौजूद सबसे सुरक्षित कारों की लिस्ट में टॉप पर है. इसे एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए Global-NCAP द्वारा 16.45 पॉइंट्स दिए गए हैं. वहीं बच्चों की सुरक्षा के लिए इसे 49 अंकों में से 40.89 अंक के साथ 4-स्टार रेटिंग के मिली है. ये कार 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पायरेटेड रेवोट्रोन पेट्रोल इंजन के साथ आती है. ये इंजन 84.48bhp का पावर और 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. टाटा पंच की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 9.54 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) तक जाती है.ये एक सब फोर मीटर एसयूवी है, जिसे जीएनसीएपी से 5-स्टार रेटिंग मिली है. इस एसयूवी ने एडल्ट ऑक्यूपेंसी के लिए पांच स्टार रेटिंग हासिल की है. इसमें सेफ्टी फीचर्स के रूप में छह एयरबैग, चार डिस्क ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ ABS और EBD, फ्रंट और रियर फॉग लैंप, ISOFIX एंकरेज, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी है. इसके साथ ही सीट बेल्ट रिमाइंडर और हिल स्टार्ट असिस्ट भी है. ये दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है- 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.95 लाख रुपये है.

ये कार फिलहाल देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक है. इसे एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग मिली हुई है. टाटा अल्ट्रोज ने एडल्ट प्रोटेक्शन कैटेगरी में 5-स्टार रेटिंग प्राप्त की है, इसने अधिकतम 17 अंकों में से 16.13 अंक हासिल किए है. इसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है. हालांकि, यहां ट्रांसमिशन के लिए केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ही ऑप्शन मिलता है

अल्ट्रोज ने तीन स्टार (29/49) हासिल करते हुए चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन पर भी स्कोर नहीं किया. सेफ्टी फीचर्स में इसमें दो एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, आगे की सीटों के लिए सीट-बेल्ट रिमाइंडर और आइसोफिक्स चाइल्ड-सीट माउंट शामिल है. अल्ट्रोज की कीमतें 6.34 लाख रुपए से शुरू होकर 10.25 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) तक जाती हैं.

.

Recent Stories