Tuesday, August 12, 2025

सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत अवधपुरी स्थित 2 सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले अलीराजपुर एवं उड़ीसा के अंतर्राज्यीय आरोपी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी अशोक सिंह ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सिमरन सिटी में परिवार सहित रहता है तथा उसका मठपुरैना टिकरापारा में सांवरिया ज्वेलर्स के नाम से दुकान हैै। प्रार्थी के बडे़ भाई लखपत सिंह का अवधपुरी भाठागांव में मकान है जो विगत 10 दिनांे से ताला बंद है। दिनांक 25.02.2022 को लखपत सिंह ने प्रार्थी को फोन कर बताया कि उसके पडोसी बताये है कि घर का ताला टूटा हुआ है। जिस पर प्रार्थी अपने बड़े भाई लखपत सिंह अवधपुरी कालोनी भाठागांव जाकर देखा तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सभी कमरों में लगा ताला टूटा हुआ था, सामान बिखरा हुआ था तथा घर में रखे सोने एवं चांदी के जेवरात नहीं थे। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।

read more छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज यूपी कुशीनगर में करेंगे चुनाव प्रचार

इसी प्रकार पड़ोसी आसकरण पंचारिया जो अपने घर में ताला बंद कर परिवार सहित राजस्थान गये थे, के मकान का भी ताला टूटा हुआ था। प्रार्थी द्वारा कमरे के अंदर जाकर देखने पर आलमारी का ताला भी टूटा था एवं आलमारी में खुला था। प्रार्थी द्वारा आसकरण पंचारिया से पूछताछ करने पर उसके द्वारा आलमारी में चांदी के जेवरात रखना बताया गया। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 76/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

read more यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मोदी से मदद मांगी, कहा- 1 लाख सैनिकों ने हमारे घरों पर हमला किया है, हमें आपसे बहुत उम्मीदें

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना पुरानी बस्ती की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थलों का बारिकी से निरीक्षण किया जाकर प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही तरीका वारदात के आधार पर चोरी के पुराने आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक कर उनकी गतिविधियांे पर सतत् निगाह रखीं जा रहीं थी। प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषणों के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान सायबर सेल की टीम के सदस्यों को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि घटना स्थल के आसपास देर रात्रि एक ई-रिक्शा तीन पहिया वाहन एवं उसमें सवार कुछ व्यक्तियों को संदिग्ध हालत में देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा वाहन के संबंध में पतासाजी करना प्रारंभ करते हुए वाहन स्वामी के रूप में ढीमर मोहल्ला टिकरापारा निवासी रोमांचन देवांगन को चिन्हांकित किया गया। रोमांचन देवांगन की पतासाजी कर पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने भाई सहित कुल 04 लोगों के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर घटना में संलिप्त वेद व्यास मेहर, थान सिंह सिंगाड़, जितेन्द्र मूवेल एवं कमरू भूरिया की पतासाजी कर पकड़ा गया।

.

Recent Stories