Tuesday, August 12, 2025

जब यूक्रेन की इस महिला सांसद ने उठा ली बंदूक, सोशल मीडिया पर रूस को धमकी देता पोस्ट वायरल

यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध (Ukraine Russia war) का तीसरा दिन जारी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) के मैसेज के बाद से देश के कई नागरिकों ने हथियार उठा लिए हैं। इसी बीच एक यूक्रेन महिला सांसद की तस्वीर सबसे ज्यादा इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन की महिला सांसद कीरा रूडिक (Kira Rudik) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस वायरल तस्वीर में वह एक बंदू अपने हाथों में थामे दिख रही हैं। एक तरफ जहां देश से भाग जाने की तस्वीरें सामने आ रही हैं, तो वहीं कुछ ऐसी तस्वीरें हैं, जो वहां के लोगों का हौसला बढ़ा रही हैं।

उन्होंने तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा कि यूक्रेन का हर मर्द और औरत रूसी उत्पीड़कों के सामने हथियार उठाने को तैयार है। उनकी ये तस्वीर अब पूरी दुनिया में वायरल हो चुकी है। रूसी सेना राजधानी कीव में धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं। यूक्रेन की सरकार आत्मसमर्पण करने को तैयार नहीं है। खबर है कि अमेरिका और पश्चिमी देश सीधे लड़ाई में शामिल नहीं हुए हैं। बल्कि हथियार देकर यूक्रेन की मदद कर रहे हैं। रूस लगातार दावा कर रहा है कि राष्ट्रपति ने देश छोड़ दिया है।

.

Recent Stories