श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को शुक्रवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कोर्ट ने आफताब की कस्टडी 14 दिन और बढ़ा दी है। पिछले महीने भी आफताब की दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी हुई थी। कोर्ट ने उसे 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
तिहाड़ में शतरंज खेलकर समय बिता रहा आफताब
हाल ही में जेल के अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि आफताब ज्यादातर समय शतरंज खेलता है। वह अक्सर अकेले खेलता है और सफेद और काले मोहरे की चाल भी अकेले चलता है। पुलिस के मुताबिक उसके साथ जेल में बंद दो कैदी कभी कभी झगड़ा भी करते हैं। हत्या की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि वह बहुत चालाक है और मामले में नए मोड़ की उम्मीद है।
पिछली सुनवाई में हुआ था पुलिस वैन पर हमला
पिछली सुनवाई में यानी 10 दिन पहले आफताब को ले जा रही वैन पर 4-5 लोगों ने हमले की कोशिश की थी, जिसके चलते तिहाड़ जेल ने दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन को आफताब को विशेष सुरक्षा मुहैया कराने को कहा था। पेशी के दौरान पुलिस आरोपी के खिलाफ सबूतों को कोर्ट में रख सकती है।


