जबलपुर। जिले के शहपुरा स्वास्थ केंद्र में बड़ी लापारवाही की तस्वीर सामने आई है। अस्पताल में मरीज के पलंग (बेड) पर स्ट्रीट डॉग सोता नजर आया। इससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और संक्रमण फैलने का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। गर्भवती महिला को भर्ती कराने पहुंचे व्यक्ति ने इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। गर्भवती महिला के पति ने स्वास्थ केंद्र में डॉ और सुरक्षा कर्मचारियों के समय पर मौजूद नहीं होने का आरोप लगाया है। सीएम हेल्पलाइन पर भी गर्भवती महिला के पति ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई है।


