Monday, April 21, 2025

स्कूली छात्रों का गुस्सा फूटा : स्कूल उन्न्यन और नाम बदलने से नुकसान का आरोप, कक्षाओं का बहिष्कार कर पैदल कलेक्टर मुख्यालय पहुंचे छात्र…

पेंड्रा। पेंड्रा जिले में आज स्कूली छात्रों का गुस्सा उस वक्त सड़क पर दिखाई दिया जब स्कूल का उन्न्यन और नाम बदलने से होने वाले नुकसान का आरोप लगाते हुये छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया। और पांच किलोमीटर दूर पैदल चलकर कलेक्टर मुख्यालय जा पहुंचे। दरअसल पेंड्रा में करीब 60 साल पुराने पंडित मथुरा प्रसाद दुबे शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को राज्य सरकार ने हाल ही में आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय की तर्ज पर उन्नयन करने की घोषणा की है।

read more लापता पति से खुलेगा मां-बेटे की मौत का राज:घर में मिली थी दोनों की लाश; पत्र में लिखा- इनके बिना मेरा जीवन व्यर्थ; हत्या की है आशंका

जिले के लिए इसी स्कूल का चयन किया गया है। पर आज इस स्कूल के छात्रों ने एक दो वर्षों पुरानी स्कूल का नाम बदले जाने और फिर उन्नयन के नाम पर ली जाने वाली भारी भरकम फीस की आशंका पर कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया। छात्रों का कहना है कि नाम बदलकर फीस ली जाएगी। जबकि हम गरीब वर्ग के छात्र इतनी फीस नहीं दे सकते इसलिये इस स्कूल की जगह किसी दूसरी स्कूल का चयन इस योजना के लिये करना चाहिये। और इस स्कूल को यथावत करते हुये स्कूल में शिक्षकों की पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिये। नाराज छात्रों ने आज स्कूल से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालकर राज्य शासन के इस निर्णय के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की है

.

Recent Stories