भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बाघों (Wild Animal) के विचरण का खतरा नहीं थम रहा है। मैनिट कॉलेज कैंपस के बाद अब एक नए बाघ (Tiger) ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार समरधा गांव में नए बाघ के पगमार्क्स (पद चिन्ह) पाए गए है। बाघ के पद चिन्ह मिलने से
बता दें इसके पहले मैनिट कॉलेज के हॉस्टल के पास बाघ ने गाय का शिकार किया था। वन विभाग द्वारा बाघ (wild Animal) को पकड़ने के लिए लगाए गए पिंजरों के पास तक आया बाघ पर कैद नहीं हुआ। वन विभाग ने दो नए पिंजरे लगाने के आदेश दिए है। 10 कैमरों के जरिए बाघ की लोकेशन को ट्रैस किया जा रहा है। वन विभाग की लगातार सक्रियता के बीच भी बाघ का विचरण जारी है।


