सुंदर चीजें सभी को पसंद आती है. फिर चाहे वह कार हो या कुछ और. ऐसे में स्वीडिश ऑटोमोटिव निर्माता Polestar ने बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Polestar 3 को लॉन्च किया है. इसका डिजाइन बहुत ही खूबसूरत होने के साथ साथ 620 किमी की रेंज का दावा करती है. इस कार में Google, Luminar, Qualcomm जैसी कंपनियां टेक्नोलॉजी की सप्लाई कर रही है.
यह कार लग्जरी ईवी एसयूवी सेगमेंट में मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी कंपनियों की कार को टक्कर देगी. वैश्विक बाजारों में Polestar 3 EV एसयूवी की कीमत लगभग 69 लाख रुपये (83,900 डॉलर) होने की उम्मीद है. ईवी एसयूवी Nvidia एनवीडिया के ड्राइव कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म पर चलेगी.
Polestar 3 का डिजाइन
इस इलेक्ट्रिक SUV में सामने की तरफ Volvo और Polestar की ट्रेडमार्क LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स हैं. वहीं इसमें 21-इंच अलॉय वील (स्टैंडर्ड) दिए गए हैं. इसके अलावा यह रिट्रैक्टेबल डोर हैंडल और स्लोपी रूफ के साथ आती है. पीछे की तरफ, Polestar 3 में सी-शेप्ड टेल-लैंप और LED लाइट बार मौजूद है.


