अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में गोलीबारी की एक घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. मृतकों में एक ऑफ ड्यूटी पुलिस अधिकारी भी हैं. यह घटना नॉर्थ कैरोलिना के Raleigh की है. नॉर्थ कैरोलिना की मेयर एन बाल्डविन ने यह जानकारी दी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेयर ने बताया कि शाम पांच बजे Neuse River Greenway के पास कई राउंड फायरिंग की गई. हमलावर नाबालिग बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 13 से 16 साल के बीच है. उसके पास लंबी बंदूक थी. पीड़ितों को इलाज के लिए वेकमेड हॉस्पिटल ले जाया गया. पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि संदिग्ध हमलावर को कस्टडी में ले लिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावर सेना की वर्दी में था, उसके पास बैकपैक भी था और उसने काले रंग के बूट पहने हुए थे.


