Sunday, April 20, 2025

यूक्रेन बॉर्डर पर ‘अटैक पोजीशन’ में रूस के हजारों सैनिक, देश छोड़कर भागे कई नेता

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. यूक्रेन के नियंत्रण वाले क्षेत्र डोनबास से गोलीबारी और धमाकों की खबरे आ रही है. अमेरिका ने एक बार फिर कहा है कि रूस यूक्रेन पर हमला कर सकता है. यूएस-यूके ने रूस पर लगाए आरोप अमेरिका और ब्रिटेन ने रूस पर आरोप लगाया है कि उसने यूक्रेन पर साइबर हमला किया है. स्कॉट मॉरिसन ने चेतावनी दी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरह ही यूक्रेन पर आक्रमण को लेकर चेतावनी दी है. उन्होंने ये भी कहा कि, ‘हमें उम्मीद है कि ऐसा नहीं होगा, हम आशा करते हैं कि रूस पीछे हट जाएगा.’

 

.

Recent Stories