Saturday, August 16, 2025

इंजेक्शन लगाने के बाद बच्चे का एक पैर हो गया शिथिल, कलेक्टर से की गई मामले की शिकायत

कोरबा। एक डॉक्टर की डिग्री फर्जी निकलने और दूसरे निजी अस्पताल पर शिकंजा कसने के साथ एक और मामले में पीडि़त पक्ष ने कलेक्टर से लिखित शिकायत की है। लक्ष्मणबंद तालाब क्षेत्र में रहने वाले गप्पू श्रीवास के द्वारा भी ऐसे ही एक मामले को लेकर कलेक्टर से शिकायत की गई है। इसमें पुरानी बस्ती क्षेत्र में रहने वाले मेडिकल प्रैक्टिशनर बीआर साहू का जिक्र किया गया है। पीडि़त का आरोप है कि बच्चे की तबीयत बिगडऩे पर उसे पुरानी बस्ती में ले जाया गया था। क्योंकि लोग उसे डॉक्टर के नाम से पहचानते हैं। उसके द्वारा बच्चे को इंजेक्शन देने के बाद चलने में समस्या पैदा हो गई।
इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए जब शहर के एक शिशु रोग विशेषज्ञ से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि बच्चों को कमर में इंजेक्शन नहीं लगाए जाते और समस्या इसी वजह से निर्मित हुई है। फिलहाल मामले की लिखित शिकायत कलेक्टर से की गई है और उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है। देखना होगा कि इस दिशा में आगे क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं।

.

Recent Stories