भारत सरकार ने सभी इंडियन स्टूडेंट को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है। यूक्रेन के भारतीय दूतावास ने यूक्रेन के रहने वाले या इस देश की यात्रा करने की योजना बना रहे सभी भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारत का कहना है कि उसके ऐसे नागरिक विशेष रूप से ऐसे स्टूडेंट जिनका यूक्रेन में रहना जरूरी नहीं है, वे अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने पर विचार कर सकते हैं।