Sunday, December 14, 2025

केरल में ऑटो ड्राइवर की 25 करोड़ की लॉटरी लगी:ओणम बंपर लॉटरी में जीता पहला इनाम, टैक्स कटने के बाद मिलेंगे 15.75 करोड़

केरल में एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर की किस्मत चमक गई है। ओणम बंपर लॉटरी में उसकी 25 करोड़ रुपए की लॉटरी लगी है। तिरुवनंतपुरम के श्रीवरहम के रहने वाले अनूप ने शनिवार रात को इस लॉटरी का टिकट खरीदा था, जिसके नतीजे रविवार को घोषित किए गए। टैक्स कटने के बाद अनूप को 15.75 करोड़ रुपए मिलेंगे।

30 साल के अनूप ऑटोरिक्शा चलाने से पहले एक होटल में शेफ के तौर पर काम करते थे और दोबारा चेफ का काम करने के लिए मलेशिया जाने की तैयारी में थे। मलेशिया जाने के लिए उनका बैंक लोन भी सैंक्शन हो गया था। इसके बाद उन्होंने 500 रुपए में लॉटरी का टिकट खरीदा, जिस पर उनकी बंपर लॉटरी निकली।

लॉटरी जीतने के बाद टिकट दिखाते अनूप। उनके साथ उनकी पत्नी खड़ी हैं।
लॉटरी जीतने के बाद टिकट दिखाते अनूप। उनके साथ उनकी पत्नी खड़ी हैं।

केरल के लॉटरी इतिहास का सबसे बड़ा इनाम
इस साल का बंपर इनाम केरल के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा इनाम है। पहले इनाम में 25 करोड़, दूसरे में 5 करोड़ और तीसरे इनाम के तौर पर 10 लोगों को 1-1 करोड़ रुपए दिए गए। टिकट बेचने वाले एजेट को भी लॉटरी के इनाम में से कमीशन दिया जाएगा। इस साल केरल में 67 लाख ओणम बंपर लॉटरी टिकट प्रिंट किए गए थे, जिनमें से तकरीबन सभी बिक भी गए।

.

Recent Stories