Sunday, December 14, 2025

सीएम भूपेश ने की योजनाओं की समीक्षा, बैंक खोले जाने के लिए जमीन चिन्हित करने के दिए निर्देश

रायगढ़. भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत बुधवार को धरमजयगढ़ विधानसभा पहुंचे थे. यहां सीएम ने लोगों से मुलाकात की और सबका कुशलक्षेम पूछा. इसके अलावा सीएम ने क्षेत्र को करोड़ो रुपये के विकासकार्यों की सौगात भी दी. इसके बाद सीएम ने आज धरमजयगढ़ में ब्लॉक लेवल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में सीएम ने राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही अधिकारियों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम और विधायक लालजीत सिंह राठिया, तमाम अधिकारी उपस्थित थे.

बैठक में सीएम ने हाट बाजार क्लीनिक, महिलाओं में एनीमिया और कुपोषण दूर करने सुपोषण अभियान, सर्पदंश से बचाव के लिए त्वरित इलाज और जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने के निर्देश दिए. इसके अलावा-

  • भवनविहीन आंगनबाड़ी के भवन के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए.
  • हाथी से होने वाले हमलों को रोकने के लिए भी जागरूकता के साथ लोगों को अलर्ट करने के निर्देश.
  • बैठक में आवर्ती चराई, वन अधिकार पत्र की समीक्षा के साथ, वन, कृषि और उद्यानिकी अंतर्गत आर्थिक गतिविधियों के संचालन के निर्देश दिए.
  • मुख्यमंत्री द्वारा नए बैंक खोले जाने की घोषणा पर अमल के लिए कोऑपरेटिव बैंक अधिकारी को तहसीलदार से समन्वय कर बैंक के लिए जमीन चिन्हांकन करने और अस्थाई संचालन के लिए किराए का भवन लेकर संचालित करने के निर्देश दिए.
  • बैठक में राशन कार्ड, यूरिया, खाद वितरण, राशन दुकान समय पर खुलने की समीक्षा की.
  • शक्कर सहित अन्य सामग्री का वितरण, चावल वितरण के साथ करने के निर्देश दिए.
  • राशन दुकान को पूरे दिन खोलने और सभी दुकानों में ईपॉश मशीन लगाने के निर्देश दिए.
.

Recent Stories