Tuesday, December 9, 2025

अहमदाबाद में बड़ा हादसा, सातवीं मंजिल से गिरी लिफ्ट; 6 मजदूरों की मौत

नई दिल्ली, अहमदाबाद में गुजरात यूनिवर्सिटी के पास स्थित एस्पायर-2 नाम की बिल्डिंग में बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि भवन में निर्माण कार्य चल रहा था, तभी सातवीं मंजिल से एक लिफ्ट अचानक गिर गई। जिसमें लिफ्ट में सवार 6 मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि दो मजदूरों की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, जम्मू और कश्मीर के पुंछ के सवजियान इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां मिनी बस एक हादसे का शिकार हो गई है। जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 25 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोवा के आठ कांग्रेस विधायक के सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारी राजभाषा और हमारी स्थानीय भाषाएं विश्व की सबसे समृद्ध भाषाओं में से एक है। जब तक हम इस बात का संकल्प नहीं करते कि इस देश का शासन, प्रशासन, इस देश का ज्ञान और अनुसंधान हमारी भाषाओं में होगा, राजभाषाओं में होगा। तब तक हम इस देश की क्षमताओं का उपयोग नहीं कर सकतें।

Breaking News in Hindi Today: अहमदाबाद में बड़ा हादसा, सातवीं मंजिल से गिरी लिफ्ट; 6 मजदूरों की मौत

.

Recent Stories