Sunday, July 27, 2025

प्रयागराज से छत्तीसगढ़ आ रही बस पलटी:1 यात्री की मौत,15 घायल, 6 की हालत गंभीर,बचाव कार्य जारी; तेज रफ्तार के चलते हादसे की आशंका

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सोमवार सुबह प्रयागराज से आ रही यात्री बस पलट गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है, जबकि 15 घायल हैं। इनमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि शव अभी भी बस के नीचे फंसा हुआ है। उसे निकालने का प्रयास चल रहा है। हादसा कुकदूर क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज से मध्य प्रदेश नंबर की बस एमपी 18 P 0383 सोमवार सुबह करीब 9 बजे बेमेतरा जा रही थी। अभी बस कवर्धा-बेमेतरा बार्डर पर पंडरिया ब्लॉक के बजाग-कुकदुर मार्ग पर हनुमत खोल के पास पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही चीख-पुकार मच गई। हादसा होते देख आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बचाव कार्य शुरू हुआ।

.

Recent Stories