Monday, December 8, 2025

आज हो सकता है मुकेश अंबानी के उत्तराधिकारी का ऐलान, 5जी से भी उठ सकता है पर्दा

नई दिल्ली रिलायंस इंडस्ट्रीज की बहुप्रतीक्षित आम वार्षिक बैठक एजीएम (Reliance AGM 2022) आज दोपहर 2 बजे शुरू होगी। माना जा रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Ltd) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपने भाषण के दौरान कई अहम घोषणाएं कर सकते हैं। पिछले कई सालों से मुकेश अंबानी अपनी प्रमुख घोषणाएं एजीएम में ही करते आए हैं। 2016 में Jio की सेवाएं शुरू करने का ऐलान भी उन्होंने एजीएम में ही किया था।

पिछले साल मुकेश अंबानी ने संकेत दिया था कि रिलायंस में उत्तराधिकार की योजना में तेजी लाई जाएगी। उनके दोनों बेटे आकाश, अनंत और बेटी ईशा पहले से ही समूह की गैर-सूचीबद्ध फर्मों में निदेशक के रूप में काम कर रहे हैं। जून में मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंफोकॉम लिमिटेड के अध्यक्ष के रूप में पद छोड़ दिया और अपने बड़े बेटे आकाश के लिए जगह बनाई। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट से पता चला है कि कंपनी नेतृत्व में बदलाव की योजना पर काम कर रही है। इसके तहत ईशा, अनंत और संभवतः नीता अंबानी को भी कंपनी में कोई अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

Reliance AGM 2022: Mukesh Ambani successor may be announced today in Reliance AGM 2022

.

Recent Stories