कटघोरा, पोड़ी उपरोड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत लाद के आश्रित ग्राम सखोदा में मुख्य मार्ग जर्जर अवस्था में है । स्कूली बच्चे एवं ग्राम वासियों को आने जाने में बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है ।ग्राम पंचायत के सरपंच रतिराम मिंज एवं सचिव हसन खान को ग्राम वासियों द्वारा कई बार निवेदन करने के बाद भी मार्ग को मरम्मत नहीं करवाया जाता है । पोड़ी उपरोड़ा से 45 किलोमीटर दूर स्थित हैं। गुचापुर से आश्रित ग्राम सखोदा 10 km तक सड़क घाट में होने के कारण स्कूली बच्चे, गर्भवती महिलाओं एवम बीमार व्यक्तियों के लिए हास्पिटल तक जाना बहुत टेडी खीर साबित हो रहा है । ग्रामवासियों का कहना है कि मार्ग बनवाने के नाम पर कई बार राशि भी आहरण किया गया परंतु अन्य कार्य मे व्यय कर दिया जाता है ।