Monday, December 8, 2025

MP में 304 करोड़ का डैम फूटने का खतरा:बांध से पानी का रिसाव जारी, धार-खरगोन के 18 गांव खाली कराए; एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर स्टैंडबाई

धार में भरुडपुरा और कोठीदा के बीच कारम नदी पर बनाए जा रहे डैम में लीकेज के बाद पानी का रिसाव बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार सुबह बांध के एक तरफ की मिट्‌टी बह गई। इससे डैम की वॉल का बड़ा हिस्सा ढह गया। खतरे के मद्देनजर प्रशासन ने डैम के आसपास के 18 गांव खाली करा लिए है। इनमें धार जिले के 12 और खरगोन के 6 गांव शामिल हैं। इससे करीब 40 हजार लोग प्रभावित हुए हैं। डैम से प्रभावित होने वाले गांवों में धारा 144 लगा दी गई है। बेवजह घूमने वालों को हिरासत में ले लिया जाएगा।

डैम का पानी जिस नदी में जाएगा, उस पर आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे-3 (AB रोड) का पुल है। हाईवे पर ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए प्रशासन की टीम तैनात है। वाहनों की आवाजाही कम कर दी गई है। इससे जाम के हालात बन गए। राज्य सरकार राहत और बचाव कार्य में मदद के लिए सेना के संपर्क में है। अपर मुख्य सचिव, गृह राजेश राजोरा ने बताया कि एयरफोर्स के 2 हेलिकॉप्टर और आर्मी की एक कंपनी तैयार है।

बांध में शुक्रवार दोपहर से ही रिसाव शुरू हो गया था। तब से ही प्रशासन की टीम मौके पर है। आसपास के 18 गांवों में मुनादी कराकर लोगों को अलर्ट किया गया है। रिसाव अगर और बढ़ता है तो पानी गांवों तक पहुंच जाएगा। आसपास के रास्ते भी डूब जाएंगे।

कारम नदी पर बन रहे डैम को धंसने से बचाने के लिए डैम का पानी खाली किया जा रहा है। इसके लिए 5 पोकलेन मशीनें लगाई गई हैं। बांध के पास एक नहर नुमा रास्ता बनाया जा रहा है, ताकि पानी निकल सके। वाटर लेवल कम होने पर ही मरम्मत संभव होगी। डैम के दूसरे छोर पर स्नूज वॉल खोला गया है। यहां करीब ढाई घंटे से पानी निकाला जा रहा है। डैम में जितना पानी कम होगा, उसके फूटने का खतरा उतना ही कम होगा।

.

Recent Stories