Monday, December 8, 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राज्यपाल अनुसुईया उइके ने बांधी राखी

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राज्यपाल अनुसुईया उइके ने गत दिवस नई दिल्ली प्रवास के दौरान सौजन्य भेंट की. इस दौरान राज्यपाल उइके ने प्रधानमंत्री को रक्षा बंधन की अग्रिम बधाई देते हुए प्रदेश की सभी बहनों की ओर से उनकी कलाई पर प्रथम राखी बांधी. इसके साथ उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की. इस दौरान राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को हर घर तिरंगा अभियान प्रारम्भ करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.

इस मौके पर राज्यपाल ने प्रधानमंत्री मोदी से प्रदेश से जुड़े विभिन्न विषयों और समसामयिक गतिविधियों पर चर्चा की. उन्होंने प्रदेश के सीए और व्यापारियों के माध्यम से मिली जानकारी के अनुरूप जीएसटी से जुड़े विषयों को प्रधानमंत्री को अवगत कराते हुए इसके निराकरण का अनुरोध किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस विषय पर सहयोग का आश्वासन दिया. राज्यपाल उइके ने प्रधानमंत्री को प्रदेश में कानून व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी दी और अपराध नियंत्रण को लेकर अपने विचार साझा किए.

.

Recent Stories