राजनांदागांव जिले में डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर के शिखर पर 198 किलो तांबे से बने कलश की गुरुवार को स्थापना की जाएगी। इस कलश पर सवा करोड़ रुपए के सोने से बना पत्तर भी लगाया गया है। कलश स्थापना के लिए पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती मंदिर में पहुंच चुके हैं। उनके सानिध्य में मां बम्लेश्वरी, श्री गणेश व श्री भैरव बाबा मंदिर के शिखर पर कलश की स्थापना और प्राण-प्रतिष्ठा होगी।
read more बाप-बेटों ने वन कर्मी को पीटा, वर्दी फाड़ने की कोशिश भी…
मां बम्लेश्वरी मंदिर में स्वर्ण-ताम्र कलश स्थापना के साथ अक्षरधाम की तर्ज पर करीब 12 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से नीचे बने मां बम्लेश्वरी मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य पूरा होगा। मंदिर प्रांगण में 2 फरवरी से रोजाना वैदिक विद्वानों द्वारा यज्ञ और कलश का अधिमास किया जा रहा है। मंदिर पर स्थापित होने वाले 198 किलो के तांबे के कलश में 2581 ग्राम सोने का पत्तर लगाया गया है, जिसकी कीमत करीब सवा करोड़ रुपये बताई गई।
read more हैरतअंगेज रेस्क्यू:फिसलने के बाद युवक पहाड़ी पर बीच में 2 दिन फंसा रहा, एयरफोर्स ने मुश्किल से बचाया
गुरुवार सुबह 11.30 बजे नवनिर्मित भव्य मंदिर में मूर्ति और स्वर्ण कलश प्रतिष्ठा सहस्त्र चण्डी महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ जगद्गुरु शंकराचार्य करेंगे। इसके बाद विशाल धर्मसभा में शंकराचार्य आशीर्वचन, धर्मोपदेश और आध्यात्मिक प्रवचन देंगे। वहीं बुधवार शाम को शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती नीचे मंदिर प्रांगण में हिन्दू संगोष्ठी को संबोधित कर प्रवचन देंगे।